छत्तीसगढ़

बिजली कटौती, 4 इलाकों में पड़ेगा असर

दुर्ग(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। भिलाई स्टील प्लांट का टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग एनुअल मेंटिनेंस का काम कर रहा है। जिसके चलते एक मार्च तक टाउनशिप रिसाली, मरोदा, रुआबांधा और सेक्टर एरिया में बिजली की कटौती की जाएगी। बीएसपी से मिली जानकारी के मुताबिक, भिलाई स्टील प्लांट अपनी टाउनशिप में अपनी तरफ से निर्मित बिजली की सप्लाई करती है। ऐसे में बिजली मेंटिनेंस का काम भी बीएसपी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग करता है। ब्रेकडाउन कम करने से बिजली आपूर्ति लगातार देने के चलते मेंटिनेंस का काम हर साल किया जाता है।

मार्च 2025 के दौरान एचटी सिस्टम के निवारक रखरखाव के लिए टाउनशिप के अलग-अलग क्षेत्र में प्लानिंग के तहत मेंटिनेंस का काम किया जाना है। इस दौरान बीएसपी के कर्मचारी सब स्टेशन, टैपिंग, डीपी, मेंटिनेंस, ओवरहालिंग, ओवर हेड, लाइनों का मेंटिनेंस, जंपर कसना, खराब पिन को बदलना, डिस्क इंसुलेटर, लाइटनिंग अरेस्टर, ट्रांसफार्मर का मेंटिनेंस जैसे काम किए जाएंगे। मेंटिनेंस के दौरान लोगों को परेशानी ना हो इसको देखते हुए विभाग ने हर एक सेक्टर के मेंटिनेंस के लिए तारीख और समय की प्लानिंग बनाई है। इसी प्लानिंग शेड्यूल के तहत मेंटिनेंस का कार्य किया जाना है। मेंटिनेंस का कार्य सभी जगह सुबह 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक किया जाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button