ChhattisgarhINDIAअपराधछत्तीसगढ़जांजगीर

नाबालिक दसवीं की बच्ची को झांसे में ले शुरू किया शारीरिक शोषण, अपराध दर्ज, आरोपी फरार

नाबालिक युवती से शादी का साझा देकर शारीरिक शोषण का मामला…. मानव अधिकार ट्रस्ट ने पामगढ़ थाना घेरने के लिए एसपी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

शैलेंद्र बंजारे की रिपोर्ट

जांजगीर चांपा । जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिक स्कूली बच्ची से शादी का सांझा देकर दैहिक शोषक का मामला सामने आया है !

पीड़िता ने पामगढ़ थाने में आरोपी नाबालिक युवक कृष बंजारे और उसके पिता दिलहरण बंजारे और मां गणेशी बंजारे , रामविश्वास सोनकर पर शिकायत दर्ज कराई है,

पामगढ़ पुलिस ने 10 वीं पढ़ रहीं नाबालिक स्कूली बच्ची के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उक्त व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है और सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है!

इधर उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी के चलते भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है ,और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं!

मानव अधिकार ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे ने कहां की 26 नवंबर को सभी लोगों पर पामगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं, परन्तु आज 25 दिन बीत जाने के बाद भी सभी की गिरफ्तारी नहीं हो पाया है जिसके चलते 24 दिसंबर को पामगढ़ थाना घेरने का फैसला किया गया हैं!

Related Articles

Back to top button