ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़बड़ी ख़बररायपुर
“डीएसपी बने, तोहफे में मिला नक्सली इलाका!” 21 टीआई को पदोन्नति के साथ मिली नई पोस्टिंग अफसरों की पहली पोस्टिंग,

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल — निरीक्षक से डिप्टी एसपी (DSP) पद पर प्रमोशन पाए 21 जांबाज अफसरों को उनकी पहली पोस्टिंग में मिला एक अनोखा ‘चैलेंज’।

सरकार ने इन सभी नव–प्रोन्नत अधिकारियों को सीधा मोर्चे पर उतार दिया है — दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जैसे नक्सल प्रभावित जिलों में भेजा गया है।
देखें आदेश
