छत्तीसगढ़देशबड़ी ख़बरबिलासपुर

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिलना पड़ सकता है शिक्षकों को भारी…..शिक्षक नेता संजय शर्मा और वीरेंद्र दुबे पर लटकी निलंबन की तलवार….. निर्वाचन आयोग से हुई शिकायत



रायपुर।छत्तीसगढ़ के शिक्षक नेता संजय शर्मा और वीरेंद्र दुबे निर्वाचन आयोग की रडार पर आ चुके हैं और जल्द ही उन पर कार्रवाई का शिकंजा कस सकता है । दोनों ही नेताओं को लेकर राज्य निर्वाचन कार्यालय में शिकायत हो चुकी है और तमाम सबूत राज्य कार्यालय में सौंपे गए हैं  जिनमें दोनों शिक्षक नेता रायपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं सबसे बड़ी बात यह है कि मुलाकात की जानकारी स्वयं संजय शर्मा और वीरेंद्र दुबे ने ही सार्वजनिक की है और अलग-अलग मीडिया हाउस में प्रेस विज्ञप्ति भी उनके द्वारा जारी की गई।

सोशल मीडिया ग्रुप में भी उन्होंने खुलकर प्रचार प्रसार करते हुए यह बातें जगजाहिर की रविवार की दोपहर को उन्होंने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की जिसके बाद डीएड अभ्यर्थियों ने पहले एनएसयूआई के साथ मिलकर बिलासपुर कलेक्टर से मामले की शिकायत की और फिर आज राज्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से दोनों ही शिक्षक नेताओं की लंबी चौड़ी शिकायत की है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो दस्तावेज आवेदन के साथ सौंपे गए हैं वह स्पष्ट रूप से प्रमाणित करते हैं कि दोनों नेताओं ने मंत्री से न केवल मुलाकात की है बल्कि स्वयं इस बात को वायरल किया है ऐसे में जल्द ही उन पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है । इधर डीएड अभ्यर्थी मंत्री से मिलने गए अलग-अलग पदाधिकारी की जानकारी जुटाकर उनके जिले में भी शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button