देश

हिन्दू राष्ट्र के प्रणेता पुरी शंकराचार्यजी का प्राकट्य महोत्सव चार जुलाई को





जयपुर – हिन्दुओं के सार्वभौम धर्मगुरु एवं हिन्दू राष्ट्र के प्रणेता पूर्वाम्नाय गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज का राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के अंतर्गत राजस्थान प्रवास में धर्मसंघ पीठपरिषद , आदित्यवाहिनी आनन्दवाहिनी संगठन द्वारा समस्त सनातनी धर्मावलंबियों एवं सर्वसमाज की सहभागिता से शंकराचार्य जी का 82 वाॅं प्राकट्य महोत्सव राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में 04 जुलाई 2024 दिन गुरूवार आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी तिथि  को वी०टी० रोड , शिप्रा पथ थाने के पास , मानसरोवर जयपुर (राजस्थान) में आयोजित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये श्रीसुदर्शन संस्थानम् पुरी शंकराचार्य आश्रम /

मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने बताया कि इस प्राकट्य महोत्सव के दिन सुबह सात बजे से ग्यारह हजार महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी और सुबह आठ बजे से आचार्यों द्वारा रूद्राभिषेक किया जायेगा। इसके पश्चात प्राकट्य महोत्सव के पावन अवसर पर पूर्वाह्न ग्यारह बजे से मंचीय कार्यक्रम के अंतर्गत महाराजश्री का दिव्य दर्शन एवं आशीर्वचन सुलभ होगा जिसका सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर उपलब्ध हो रहा है। राष्ट्रोत्कर्ष दिवस विभिन्न प्रांतों तथा प्रत्येक जिलों में रुद्राभिषेक , सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसापाठ , वृक्षारोपण , ध्वजारोहण , सहस्त्रार्चन , सत्संग संगोष्ठी , विभिन्न सेवा प्रकल्पों का कार्यक्रम सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ संकल्प के साथ तथा पूज्य शंकराचार्य महाभाग के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना के साथ संगठन द्वारा गोवर्धन मठ पुरी ओड़िसा तथा शंकराचार्यजी द्वारा संस्थापित होशियारपुर पंजाब में श्री विम्लाम्बा शक्ति संस्थान तथा वाराणसी में दक्षिणामूर्ति मठ , श्रीहरिहर आश्रम वृंदावन , प्रयागराज में दिव्य शिव गंगा आश्रम , श्रीसुदर्शन संस्थानम् रायपुर एवं मधुबनी बिहार में मनसा देवी प्रांगण हरिपुर बख्शी टोल में भी प्राकट्य महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा। पुरी शंकराचार्यजी के द्वारा अगले वर्ष में भारत को हिन्दू राष्ट्र के रूप में उद्भाषित करने , हिन्दू द्वीप की अवधारणा के संदेशों से पूरे राष्ट्र में सभी सनातनियों में अद्भुत उत्साह तथा आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ है जिससे वे अपने अपने क्षेत्रों में प्रवास के दौरान राष्ट्रोत्कर्ष अभियान में अपनी सहभागिता बढ़ा रहे हैं। धर्मसंघ पीठपरिषद , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी संगठन ने उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में सभी सनातनी भक्तवृन्दों से सपरिवार , इष्टजनों सहित उपस्थित होकर दर्शन एवं श्रवण लाभ लेने हेतु आह्वान किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button