
रतनपुर – रतनपुर मे पत्रकारिता के क्षेत्र मे नए आयाम गढने वाले युवा पत्रकार रवि तम्बोली को बिलासपुर स्थित यश पैलेस मे साधना न्यूज व्दारा आयोजित बिलासपुर विकास की गारंटी की बात पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ राज्य के डिप्टी सीएम अरूण साव ने जुझारू श्रेष्ठ पत्रकार का सम्मान रवि तम्बोली को दिया गया जिससे रतनपुर के पत्रकारो मे हर्ष व्याप्त है।

वही रवि तंबोली सम्मान मिलने पर उनके चाहने वाले भैरव मंदिर के महंत पं जागेश्वर अवस्थी,
कान्हा तिवारी, महेश्वर पाण्डेय राजेंद्र दुबे
शुभकामनाएं दिनेश प्रभाकर हरिहर बैसवाड़े आदि ने वही भैरव मंदिर के महंत ने उज्वल भविष्य की शुभकामनायें किया है।
