
सारंगढ़– बिलाईगढ़। कैदियों के साथ मारपीट व रकम वसूली के आरोप में सहायक जेल अधीक्षक व तीन जेल प्रहरियों को आज अदालत ने जेल भेज दिया। तीनो पर कैदियों से अवैध वसूली के लिए मारपीट का मामला था। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

सारंगढ़– बिलाईगढ़ उपजेल में सहायक जेल अधीक्षक संदीप कश्यप पदस्थ है। उनके खिलाफ व जेल प्रहरियों के खिलाफ कैदियों से रकम की मांग व अवैध वसूली करने रुपए नही देने पर बेरहमी से मारपीट करने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम सारंगढ़ की टीम बना जांच करवाई। जांच में सहायक जेल अधीक्षक संदीप कश्यप, जेल प्रहरी महेश्वर हिचामी, मनेन्द्र वर्मा, राजकुमार कुर्रे के द्वारा जेल के बंदियो से पैसों की मांग करने और पैसे नही देने पर कैदियों के साथ अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करने की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिम्मेदारों को निलंबित कर दिया गया।

कलेक्टर ने मामले में अपराधिक प्रकरण दर्ज करवाने के निर्देश दिए दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर जांच कमेटी की तरफ से पटवारी उमेश कुमार पटेल ने सिटी कोतवाली थाने में अपराध दर्ज करवाया। पुलिस ने धारा 323, 327, 34, 384,294 दर्ज कर गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने सहायक जेल अधीक्षक संदीप कश्यप, जेल प्रहरी महेश्वर हिचामी, मनेन्द्र वर्मा, राजकुमार कुर्रे को जेल भेजने के निर्देश दिए । सभी को रायगढ़ जेल भेजा गया।
