Bilaspur News:–आपसी विवाद में नाबालिग की हत्या, आरोपियों के घर में मृतक के परिजनों ने लगाई आग, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

रविवार की सुबह बिलासपुर के जरहाभाठा इलाके में सब कुछ आम दिनों जैसा लग रहा था—जब तक मोहल्ले की गलियों में एक नाबालिग की चीख नहीं गूंजी। दो दोस्तों के बीच का पुराना झगड़ा इस बार इतना गहरा हुआ कि बात चाकू चलने तक पहुंच गई। 17 साल के सुमित बांधे की मौके पर ही चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जैसे ही उसकी मौत की खबर फैली, मोहल्ले में मातम का सन्नाटा टूट गया और गुस्साए परिजनों ने आरोपी के घर में आग लगा दी। पुलिस की तैनाती के बावजूद तनाव कायम है और सवाल खड़े हैं—नाबालिगों के हाथों में चाकू कैसे पहुंचे, और ज़िंदगी इतनी सस्ती कैसे हो गई?

Bilaspur News: बिलासपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहाभाठा मिनी बस्ती में नाबालिगों के बीच आपसी झगड़े ने एक युवक की जान ले ली। पुराने विवाद और नशे की लत के चलते रविवार को नाबालिग सूरज भास्कर ने अपने दो भाइयों और एक साथी के साथ मिलकर सुमित बांधे नामक नाबालिग की चाकू से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए, वहीं आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है जबकि एक अभी फरार है।
पुराना विवाद, नशे की लत और फिर खून…
मृतक सुमित बांधे और आरोपी सूरज भास्कर, दोनों जरहाभाठा मिनी बस्ती के निवासी थे। पहले दोनों दोस्त थे, लेकिन नशे की लत और आपसी मनमुटाव ने संबंधों में खटास ला दी थी। बीते कुछ दिनों से इनके बीच कहासुनी और झगड़े की स्थिति बनी हुई थी। शनिवार रात विवाद इतना बढ़ गया कि परिजन भी आपसी झगड़े में कूद पड़े।
रविवार सुबह मामला तब बिगड़ा जब सुमित के मित्र आर्यन रात्रे का सूरज भास्कर से रिंग रोड-2 स्थित सुलभ शौचालय के पास विवाद हो गया। देखते ही देखते सूरज, अपने दो नाबालिग भाइयों और साथी छोटू के साथ आर्यन को पीटने लगा। शोर सुनकर सुमित मौके पर पहुंचा और दोस्त को बचाने की कोशिश की। इस बीच सूरज घर से सब्जी काटने वाला चाकू लेकर आया और गुस्से में आकर सुमित के सीने पर वार कर दिया।
खून से लथपथ सुमित को लेकर दौड़े परिजन, लेकिन…
हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं सुमित का दोस्त आर्यन दौड़कर उसके परिजनों को बुलाया। लहूलुहान सुमित को तुरंत सिविल लाइन थाने लाया गया, जहां से पुलिस ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिम्स अस्पताल रेफर किया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या के बाद तनाव, आक्रोशित परिजनों ने किया आगजनी का प्रयास
नाबालिग की मौत की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। गुस्साए परिजन सूरज भास्कर के घर पहुंचे और वहां तोड़फोड़ करने लगे। आरोपियों के घर में घुसकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई। बताया गया कि आरोपी सूरज और उसके दो भाई घर में ही छिपे थे। इसी दौरान आक्रोशित परिजनों ने पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगा दी।
हालांकि समय रहते स्थानीय लोगों और पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कोई जान–माल का नुकसान नहीं हुआ।
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सूरज भास्कर और उसके दो नाबालिग भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी छोटू अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इधर, परिजनों द्वारा आगजनी और हंगामे को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है।
इलाके में तैनात किया गया पुलिस बल, जांच जारी
घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी संभावित बवाल को रोका जा सके। सिविल लाइन थाना प्रभारी के अनुसार, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। साथ ही आरोपियों से पूछताछ जारी है।