चुनावछत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत कोनचरा के सरपंच प्रत्याशी गीतांजली बलभद्र सिंह कर रहे हैं धुआंधार प्रचार

बिलासपुर रिपोर्टर सुरेंद्र मिश्रा


बिलासपुर /बेलगहना / जनपद पंचायत कोटा,बेलगहना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनचरा से सरपंच प्रत्याशी लगातार लोगों घर घर जाकर अपने पक्ष मतदान करने के लिए अपील कर रही हैं जनता भी उन्हें वोट देने हेतु आश्वस्त कर रही है। वे ग्राम पंचायत कोनचरा के सभी वार्डों में जा जाकर प्रचार प्रसार कर रही हैं पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं हैं

गीतांजली बलभद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हम ग्राम पंचायत कोनचरा के सर्वांगीण विकास के लिए चुनाव लड़ रहे हैं यहां की मूलभूत सुविधाओं को ग्राम पंचायत जन जन तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है,उन्होंने कहा यह चुनाव हम पूर्ण बहुमत के साथ जीतेंगे।

वहीं गीतांजली बलभद्र सिंह के पति बलभद्र सिंह पूर्व कोनचरा सरपंच व क्षेत्र मे एक समाज सेवक के रूप में भी काम करते हैं, बलभद्र सिंह ने भी मीडिया वार्ता की और कहा हम ग्राम पंचायत कोनचरा की समुचित विकास के लिए दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं हमें पूरा विश्वास है कि यह चुनाव हम जीतेंगे

गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव होने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी जोर पकड़ लिया है, और लगातार प्रचार प्रसार जारी है, प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

Related Articles

Back to top button