Chhattisgarhअपराधक्राइमजांजगीर

7 महीने से फरार था, पिकनिक में किया था जानलेवा हमला,पुलिस ने की घेराबंदी, मोहल्ले में ही रंगेहाथ पकड़ा गया,अब सलाखों के पीछे…

धारदार हथियार से हमला कर फरार चल रहे आरोपी को सात माह बाद चांपा पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से लगातार ठिकाने बदल रहा आरोपी स्थानीय मोहल्ले में चाकू लहराते देखा गया, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल था। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

दिनांक: 06 जुलाई 2025
जांजगीरचांपा ।जांजगीरचांपा जिले की चांपा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुराना कॉलेज रोड, चांपा निवासी रंगचंद उर्फ राजा साहू (उम्र 29 वर्ष) को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 7 महीने से फरार चल रहा था और लगातार ठिकाने बदलबदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था।

16 जनवरी 2025 को राजा साहू ने दिनेश केवट, निवासी कवरपारा चांपा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था। घटना के वक्त पीड़ित अपने दोस्तों के साथ हनुमान धारा, चांपा में पिकनिक मना रहा था। तभी आरोपी ने पानी लाने को कहा, इंकार करने पर आरोपी ने पहले गालीगलौच किया, फिर मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

इस हमले में प्रार्थी को गले के नीचे गंभीर चोटें आई थीं। उसके दोस्तों ने तत्काल बीचबचाव किया। घटना के बाद से आरोपी फरार था और पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

आरोपी कैसे पकड़ा गया ?

आज 06 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राजा साहू अपने ही मोहल्ले में चाकू लेकर घूम रहा है और लोग दहशत में हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। उसके पास से चाकू भी बरामद किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना चांपा की पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा, जिसमें शामिल रहे:
निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी, चांपा)
प्र.आर. नर्सिंग बर्मन
आरक्षक वीरेश सिंह
आरक्षक मुद्रिका दुबे

एक लंबे फरारी के बाद आखिरकार आरोपी पुलिस के शिकंजे में गया। चांपा पुलिस की सक्रियता और त्वरित घेराबंदी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अपराधी चाहे कितनी भी चालाकी कर ले, कानून की पकड़ से बचना नामुमकिन है।

Related Articles

Back to top button