छत्तीसगढ़जरूरी खबरबिलासपुर

अवैध रेत, ईंट पर पंचनामा कार्यवाही के बाद भी ईंट भट्ठा संचालक ने बेच डाले ईंट प्रशासन बना मूक दर्शक… बेलगहना

बेलगहना तहसील क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों प्रशासन का खौफ खत्म होता दिख रहा है हाल ही में ईंट एवं डंप रेत पर पंचनामा कार्यवाही के बाद भी भट्ठा संचालक ने बेच डाले ईंट…
क्या कहते हैं पटवारी- ग्राम पंचायत पंडरा पथरा के हल्का पटवारी का कहना है की पंचनामा तैयार कर तहसील में जमा किया गया है तहसील से आगे की कार्यवाही होगी अगर भट्ठा संचालक बिना अनुमति ईंट बेचता है तो प्रशासनिक स्तर पर जो भी कार्यवाही होगी वो प्रशासन करेगी मेरा जो काम था पंचनामा बना कर तहसील में जमा कर दिया है।

 वहीं ईंट भट्ठा संचालक द्वारा बिना किसी खौफ के ईंट बनवाया और बेचा जा रहा है ईंट पकाने बसाहट से लगे हुए स्थान का उपयोग किया जा रहा है और कोयला के नाम पर ईमारती लकड़ियों द्वारा ईंट पकाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button