
जांजगीर चांपा – रक्तदान जरूरतमंद के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं हैं, इक्वीटास स्माल फाइनेंस बैंक जांजगीर के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया था, जिसमे शाखा प्रबंधक समीर के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ।

जिसमे बड़ चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया जिसमे शाखा के ब्रांच सेल्स मैनेजर योगेश दुबे , आपरेशन मैनेजर विष्णु मोहन विशवाल,सुशांत कसेर,मयंक शर्मा,आकाश शर्मा,टाकेश्वर कर्ष,सोहन लाल,आयुष , शेखर राठौर,साक्षी पाठक,रोशनी एवं मुस्कान सहित नगरवासियों ने अपना योगदान दिया,इस रक्तदान शिविर में सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए प्रत्येक रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट का वितरण भी किया गया।