छत्तीसगढ़

Durg news:– चुनाव मे लापरवाही पड़ी भारी,तीन प्रधान पाठकों और उप अभियंता को कलेक्टर ने किया निलंबित 

 

 

Durg news:– नगरीय निकाय चुनाव मे लापरवाही बरतने वाले तीन प्रधान पाठकों और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के उपअभियंता को निलंबित कर दिया गया है। 

 

Durg दुर्ग। नगरीय निकाय चुनाव में लापरवाही बरतना तीन प्रधान पाठकों और एक उप अभियंता को भारी पड़ गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने तीनों प्रधान पाठकों और उप अभियंता को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा विभाग में कार्यरत हैं। निलंबित होने वाले तीन प्रधान पाठकों में से एक शराब पीकर मतदान सामग्री जमा करने पहुंचे थे।

 

शासकीय प्राथमिक शाला अंजोरा ख के प्रधान पाठक अशोक कुमार नेताम की ड्यूटी नगर निगम चुनाव में दुर्ग में पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। मतदान के बाद दल सामग्री वापसी के लिए भारती कालेज पहुंचे तो प्रधान पाठक अशोक कुमार शराब पीकर आए थे। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उन्हें बीईओ ऑफिस अटैच किया गया है। इसी तरह शासकीय प्राथमिक शाला अकोला धमधा के प्रधान पाठक लीलाराम साहू की भी नगर निगम दुर्ग में दल क्रमांक 203 में ड्यूटी लगाई गई थी। वेे ड्यूटी में उपस्थित ही नहीं हुए। इसी तरह शासकीय प्राथमिक शाला बेलौदी दुर्ग के प्रधान पाठक भुवनेश्वर प्रसाद गर्ग की नगर पालिका अहिवारा में व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग दुर्ग के उप अभियंता खूबचंद आडिल की ड्यूटी नगर पालिका कुम्हारी में लगाई गई थी। दोनों की ओर से भी ड्यूटी में लापरवाही बरती गई। इस पर इन्हें भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button