आयोजनछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

विश्व हिंदू परिषद मातृ शक्ति की‌ महत्वपूर्ण बैठक,प्रांत सयोजिका का बिलासपुर जिला  प्रवास



बिलासपुर।विहिप मातृ शक्ति बिलासपुर जिला समिति के द्वारा  शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर यदुनंदन नगर तिफरा में बैठक आहूत की गई थी
इस बैठक में मातृ शक्ति की प्रांत सह सयोजिका सुनीता सोनसरे जी के साथ जिले के सैकड़ों बहनों की उपस्थिति बनी रही।


प्रांत सह सयोजिका के द्वारा मातृ शक्ति के कार्य , मातृ शक्ति को बनाने के उद्देश्य के साथ समाज के विचार धारा को प्रवर्तित करने में अहम भूमिका निभाने का आग्रह किया
मातृ शक्ति चाहे तो धर्मांतरण लव जिहाद गोकशी नशा खोरी जैसे व्याप्त बुराई को समाप्त कर सकती हैं
सनातन धर्म , धर्मिक कार्यों में अतुलनीय कार्य कर सकती हैं क्यों की मां ही सबसे पहला गुरु होती हैं
अक्षत वितरण में लगे मातृ शक्ति सदस्यो का सम्मान किया गया
बैठक के बाद आदरणीय प्रांत सह सयोजिका ने संध्या वंदन छोटी कोनी देहान पारा में स्थित श्री राम जानकी मंदिर में सत्संग केसे करते है इसकी जानकारी मातृ शक्ति के सदस्यो को दी गई
इस आयोजन में जिला मंत्री दीपक सिंह, चुन्नी मौर्य, कामलनी गुप्ता , सुधा गुप्ता, आरती यादव, संतोषी कश्यप, हुती धीवर, शशिकला तिवारी , अवधेश सिंह, सीमा सिंह,  आशीष वर्मा , भावना क्षत्रिय सहित सैकड़ों की  संख्या  मातृ शक्ति की उपस्थिति बनी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button