
जांजगीर– चांपा। विघ्न बाधा दूर करने के नाम से 10 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रह दशा दूर करने का झांसा दे दस लाख रुपए और मोबाइल की ठगी कर ली थी। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।

अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार निवासी आनंद प्रकाश मिरी 10 लाख रुपए मोबाइल की ठगी की गई थी। कुछ समस्याओं के चलते आनंद प्रसाद मिरी परेशान थे। उन्हें कुरमा निवासी कुमार पाटले ने तंत्र मंत्र से समस्या का समाधान होने का झांसा दिया। उसने कहा कि बाहर से पंडित बुलाकर ग्रहों को शांत करवाना होगा जिससे विघ्न बाधा दूर होगी। कुमार पाटले ने विनोद कुमार सूर्यवंशी और जगदीश प्रसाद लहरे ऊर्फ कल्लू को तांत्रिक बना कर आनंद मिरी से मिलवाया।
आनंद मिरी को फर्जी तांत्रिको ने दस लाख रुपए अनुष्ठान में लगने की बात कही और अनुष्ठान के दिन दस लाख रुपए ले के आने का झांसा दिया। जब आनंद मिरी दस लाख लेकर पहुंचे तो फर्जी बाबाओं व कुमार पाटले ने उन्हें अनुष्ठान से पहले गंगाजल पीने को दिया। जिसको पीने से आनंद मिरी बेहोश हो गए। जिसके बाद ठग गैंग दस लाख रूपए और मोबाइल लेकर फरार हो गया।
प्रकरण में अकलतरा थाने में धोखाधड़ी व आपराधिक षड्यंत्र का अपराध दर्ज कर विनोद कुमार सूर्यवंशी उर्फ विक्रम और जगदीश लहरे ऊर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि आरोपी अमित कुमार पाटले साकिन कुरमा फरार था। नए एसपी विवेक शुक्ला ने पदभार ग्रहण करने के बाद प्रकरण की समीक्षा की और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर अकलतरा थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने आरोपी की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।