ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़देश - विदेशधर्मबिलासपुरराज्य एवं शहर

श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर, रतनपुर में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण व रुद्राभिषेक जारी, श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़

रतनपुर, बिलासपुर | श्रावण मास के पवित्र अवसर पर श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर रतनपुर में भक्तिभाव, आस्था और शिव आराधना का अद्वितीय समागम देखने को मिल रहा है।
दिनांक 11 जुलाई से प्रारंभ होकर 9 अगस्त तक चलने वाले सावन महोत्सव के तहत यहां असंख्य पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर विशेष रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है।

हर दिन सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचकर मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग बना रहे हैं और वैदिक विधि से भगवान शिव का पंचामृत जल से रुद्राभिषेक कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी महंत पंडित जागेश्वर अवस्थी के निर्देशन में यह महाअभिषेक अनुष्ठान विधिवत चल रहा है।

तांत्रिक परंपरा और वेद सम्मत अनुष्ठान का अद्वितीय संगम

यह आयोजन केवल वैदिक परंपराओं पर आधारित है, बल्कि तांत्रिक साधना की परंपरा से भी गहराई से जुड़ा हुआ है। श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर छत्तीसगढ़ के प्रमुख तांत्रिक स्थलों में गिना जाता है, जहां सावन के महीने में विशेष पूजा, रुद्रपाठ, महामृत्युंजय जाप और लघुरुद्र का आयोजन होता है।

भक्तों की उमड़ रही भारी भीड़

सावन महोत्सव के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। रतनपुर, बिलासपुर सहित आसपास के जिलों से लोग पहुंचकर भगवान शिव की आराधना में लीन हो रहे हैं। पूरे मंदिर परिसर में नमः शिवायऔरहर हर महादेवके गगनभेदी जयघोष गूंज रहे हैं।

महंत पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया

पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक से शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। यह अनुष्ठान रोग, दोष और कष्टों से मुक्ति देने वाला है। सावन माह में भगवान रुद्र का पूजन अत्यंत फलदायी माना गया है।

Related Articles

Back to top button