Chhattisgarhछत्तीसगढ़बड़ी ख़बररायपुररोजगारविधानसभा

Chhatisgarh Vidhansabha Budget Session 2025:– महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित महाविद्यालयों व रिक्त पदों की जानकारी मंत्री ने सदन को दी

Chhatisgarh Vidhansabha Budget Session 2025:– महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित महाविद्यालय और उसमें स्वीकृत तथा रिक्त पदों की जानकारी आज मंत्री ने सदन को उपलब्ध कराई।

Raipur रायपुर। विधानसभा में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित महाविद्यालयों,उनके संचालन, उनमें स्वीकृत कार्यरत पदों की जानकारी कृषि मंत्री से मांगी। कॉलेजों ने अध्ययनरत छात्रछात्राओं, उत्तीर्ण विद्यार्थियों और उनके रोजगार के संबंध में जानकारी भी विधानसभा में मांगी गई। जिस पर मंत्री रामविचार नेताम ने जानकारी दी।

विधायक अजय चंद्राकर ने सवाल पूछा था कि महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय अंतर्गत प्रदेश में कौनकौन से महाविद्यालय, कहांकहां संचालित हैं? उनमें से कितने स्वयं के भवन में, उसके अंतर्गत कौनकौन से, कितने पद स्वीकृत हैं? स्वीकृत पदों के विरूद्ध कितने भरे/रिक्त हैं? जनवरी, 2025 की अद्यतन स्थिति में कितने छात्र/छात्राएं अध्ययनरत हैं? कितने महाविद्यालय में अनुसंधान केन्द्र स्थापित हैं तथा उसके अंतर्गत स्वीकृत पद के विरुद्ध कितने पद भरे हैं। छात्रों के रोजगार नियोजन हेतु सरकार ने क्या व्यवस्था की है?

आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने जवाब दिया कि विश्वविद्यालय अंतर्गत 15 शासकीय महाविद्यालय एवं 4 निजी महाविद्यालय संचालित है। संचालित महाविद्यालयों के संचालन स्थल एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की अद्यतन स्थिति तथा भवन संबंधी विवरण संलग्न है। महाविद्यालयों में स्वीकृत पदों के विरूद्ध भरे/रिक्त पदों की जानकारी भी संलग्न अनुसार है। (ख) विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित महाविद्यालयों में अनुसंधान केन्द्र स्थापित नहीं है अतः शेष जानकारी निरंक है। विश्वविद्यालय स्थापना उपरांत 780 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये है, इनमें से कुछ छात्र-छात्रायें उच्च शिक्षा में अध्ययनरत है। छात्रों के रोजगार नियोजन हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर प्लेसमेंट सेल की स्थापना कर विभिन्न निजी एवं शासकीय संस्थाओं यथा बैंक/बीज / कीटनाशक इत्यादि कंपनी से समन्वय स्थापित कर रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है। उत्तीर्ण छात्रों की रोजगार संबंधी जानकारी विश्वविद्यालय स्तर पर वर्तमान में संधारित नहीं की जाती है अतः जानकारी दिया जाना संभव नहीं है।

Related Articles

Back to top button