ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़देश - विदेशराज्य एवं शहररायपुर

Raipur News: जवानों का पराक्रम देश को गौरवान्वित करता है – सीएम साय ने ऑपरेशन महादेव को बताया निर्णायक

ऑपरेशनमहादेवमें तीन आतंकी ढेर, CM विष्णु देव साय बोले – “आतंक पर निर्णायक प्रहार

रायपुर, 29 जुलाई 2025
जम्मूकश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मूकश्मीर पुलिस ने मिलकरऑपरेशन महादेवचलाया। इस संयुक्त कार्रवाई में तीन आतंकियों को ढेर कर सुरक्षा बलों ने केवल हमले का बदला लिया, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एक सख्त संदेश भी दिया। इस सफलता पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों के साहस को नमन करते हुए इसेभारत की अडिग आतंक विरोधी नीतिका स्पष्ट प्रमाण बताया।

मुख्यमंत्री साय ने अपने बयान में कहा

सुरक्षा बलों के पराक्रम से पहलगाम आतंकी हमले के तीनों गुनहगार सज़ा पा चुके हैं। यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि उन सभी दुश्मनों को कड़ा संदेश है जो भारत की भूमि पर आतंकी मंसूबे लेकर कदम रखते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन महादेव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आतंक के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति का सशक्त उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों का साहस हर भारतीय को गर्व और आत्मविश्वास से भर देता है।

पहलगाम हमला और जवाबी कार्रवाई

गौरतलब है कि बीते सप्ताह जम्मूकश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकियों ने नागरिकों को निशाना बनाया था। घटना के तुरंत बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर संयुक्त सुरक्षा बलों ने ऑपरेशनमहादेवको अंजाम दिया। कार्रवाई को बेहद गोपनीय और रणनीतिक स्तर पर अंजाम दिया गया, जिसमें सभी तीन हमलावर मारे गए।

राष्ट्रीय सुरक्षा का नया अध्याय

विश्लेषकों के अनुसार, यह कार्रवाई भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति मेंडायरेक्ट एक्शन अप्रोचका हिस्सा है, जिसे हाल के वर्षों में और धार दी गई है। इससे केवल सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल बढ़ा है, बल्कि आतंकी नेटवर्क को भी स्पष्ट संकेत मिला है कि भारत अब प्रतिक्रिया नहीं, प्रतिरोध में विश्वास करता है।

Related Articles

Back to top button