INDIAछत्तीसगढ़बालोदहादसा

CG News :–  वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों की भीड़ ने किया हमला, भाग कर बचाई जान, अस्पताल में भर्ती


CG News:– वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। लाठी डंडों से वनकर्मियों की पिटाई की। किसी तरह भाग कर वनकर्मियों ने जान बचाई। घायल वन कर्मियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।


Balod बालोद। बालोद में वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।  अचानक ग्रामीणों की भीड़ वन कर्मियों पर टूट पड़ी जिससे वनकर्मियों को संभलने का मौका नहीं मिला और वह घायल हो गए। किसी तरह से वनकर्मी मौके से भाग घायल हो गए। वन कर्मियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।  मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है।

बालोद जिले में डौंडी थाना क्षेत्र के पेवारी गांव में वन कर्मियों की टीम  भू जल संरक्षण कार्यकारी निरीक्षण करने के लिए पहुंची हुई थी। टीम डिप्टी रेंजर के नेतृत्व में पहुंची थी। टीम में वनपाल ,दो फारेस्ट गार्ड के साथ ड्राइवर और चौकीदार भी थे। कक्ष क्रमांक 156 में बनाए जा रहे पर्कुलेशन टैंक  के निरीक्षण के दौरान अचानक से 50 से 60 ग्रामीणों की भीड़ ने टीम को घेर लिया और लाठी डंडों से हमला कर दिया। टीम में मौजूद सभी की पिटाई की। यहां तक की ड्राइवर और चौकीदारों को भी पीटा गया।

किसी तरह सभी जान बचाकर मौके से भागे। घायल वनकर्मियों  को डौंडी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। वहीं वन विभाग की ओर से डौंडी थाने में हमला करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर की गई है। वहीं दूसरी तरफ कुछ ग्रामीण भी वनकर्मियों की शिकायत लेकर थाने पहुंच गए थे। पर बिना शिकायत किए ही वे वापस लौट गए।

Related Articles

Back to top button