Chhattisgarhअच्छी ख़बरआयोजनछत्तीसगढ़धर्मबड़ी ख़बरबिलासपुर

बलराम पांडे ने लिखा प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रतनपुर दर्शन पर पुस्तिका उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया विमोचन…

बिलासपुर ।छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रतनपुर पर श्री बलराम पांडे द्वारा लिखि
हुई पुस्तिका का छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया विमोचन ।

बता दें कि बलराम पांडे द्वारा लिखित पुस्तिका को छत्तीसगढ़ के पर लिखा गया है इसमे रतनपुर के मंदिरों तालाबों और सांस्कृतिक विरासतों को दर्शाया गया है ।छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम श्री साव ने अपने कर कमलो से विमोचन निज निवास स्थान रायपुर में किया गया है । इसमे रतनपुर के सभी मंदिरों तालाबों तथा सांस्कृतिक विरासतों को दर्शाती हुई यह पुस्तिका एवं बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए एक मार्गदर्शिका के रूप में कार्य करेगी । वही इस कार्यक्रम में बलराम पांडे, कन्हैया यादव, रविंद्र दुबे, संतोष तिवारी, तीरथ यादव, बबलू कश्यप, व प्रेस क्लब के पदाधिकारी संजय सोनी, वासित अली, व ताहिर अली उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button