कांग्रेस में घमासान,बगावत की आग में घिरी पार्टी ,विधायक के खिलाफ बगावत तेज़, पुतला दहन के बाद, शिकायत करने थाने पहुंचे विधायक समर्थक कांग्रेस नेता..

रतनपुर में कांग्रेस के भीतर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ बगावत के बिगुल बज चुके हैं। नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला दहन कर दिया, जिससे पार्टी के अंदर भूचाल आ गया।
विवाद को और तूल तब मिला जब रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शीतल जायसवाल अपने समर्थकों के साथ थाना पहुंच गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के ही कुछ बागी नेताओं ने बिना अनुमति पुतला दहन कर माहौल खराब किया। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी नरेश चौहान ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मामला संगीन स्तर पर निकला, तो और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इस बगावत ने कांग्रेस की किरकिरी हो रही हैं। एक तरफ पार्टी अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रही है, तो दूसरी तरफ अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ रही है। आगामी चुनावों में इसका असर पड़ना तय माना जा रहा है। अब देखना होगा कि कांग्रेस इस आग को कैसे बुझाती है या फिर यह चिंगारी और भड़कती है!