चुनावछत्तीसगढ़बिलासपुर

नगर पालिका चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में रार, रमेश सूर्या ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को बताया ज़िम्मेदार विधायक के इस्तीफ़े की माँग

कांग्रेस में राररमेश सूर्या ने लगाया गंभीर आरोप,कोटा विधायक के इस्तीफ़े की माँग की

बिलासपुर। रतनपुर नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार के लिए पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सूर्या ने पीसीसी चीफ़ दीपक बैज और अटल श्रीवास्तव के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस से बग़ावत करने वाले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और कांग्रेस के उम्मीदवार शीतल जायसवाल से अधिक वोट पाने में सफल रहे।उन्होंने कोटा के कांग्रेसी विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि अटल श्रीवास्तव अपने उम्मीदवार को चुनाव जीताने का दावा कर रहे थे। विधायक ने दीपक बैज के सामने कहा था कि यदि उनका प्रत्याशी चुनाव हार गया तो वे अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे। चुनाव परिणाम आने के बाद अटल श्रीवास्तव अपने पद पर क्यों बने हैं। इस शर्मनाक हार के लिए उनको इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। रमेश सूर्या ने आगे कहा कि निकाय चुनाव में हार के लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव हैं। उनके ही कारण कांग्रेस की लुटिया डूब गई ऐसे में अटलश्रीवास्तव को अपना इस्तीफ़ा देकर अपनी ज़ुबान पर क़ायम रहना चाहिए। रतनपुर में नगर पालिका चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है। इस हार के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट चुका है।

रमेश सूर्या ने एक वीडियो बयान भी जारी किया है। उनका वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस की अंदरूनी कलह सामने आ गई है।

Related Articles

Back to top button