छत्तीसगढ़बिलासपुर

महिला सरपंच ने प्रभार लेते ही रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कड़ा तेवर अपना लिया

रेत का अवैध खनन रोकने महिला सरपंच व पंच अरपा नदी पहुंचे

बिलासपुर। बेलगहना तहसील छेत्र के ग्राम पंचायत पंडरा पथरा महिला सरपंच स्वेता ध्रुव व पंचो ने मिलकर रेत माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार सुबह महिला सरपंच समस्त पंचो व ग्रामीणों सहित अरपा नदी पहुंच गई और रेत के अवैध खनन-परिवहन पर लगा दी लगाम

ग्रामीणों की सहमति पर समस्त पंचो के साथ रेत खनन स्थल को बाड़ घेर दिया गया है जिससे रेत हेतु अवैध घाट जाने मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सरपंच के साहसिक निर्णय को लेकर सभी ग्रामवासियों ने ख़ुशी जाहिर की है..क्योंकि इससे लगातार बन रहे आपसी गतिरोध को खत्म किया जा सका है अन्यथा आए दिन रेत ले जाने वाले व ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति बन जाती थी जिससे बड़ी अनहोनी की आशंका बनी रहती थी।

Related Articles

Back to top button