राष्ट्रीय राजमार्ग पर चाकू की नोक पर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार – सिरगिट्टी पुलिस की सफलता

मिशन सिक्योर सिटी के सीसीटीवी कैमरों से मिली अहम सुराग
▪️ लूट में प्रयुक्त ऑटो, बटनदार चाकू एवं नगद राशि बरामद
▪️ दोनों आरोपी पूर्व में भी रहे हैं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त
बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मिशन सिक्योर सिटी के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार, 16 जनवरी 2025 की रात प्रार्थी चंद्र प्रकाश चौहान अपने जीजा के घर जयराम नगर से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रात 9:30 बजे सिलपहरी ओवरब्रिज के पास दो अज्ञात लुटेरों ने उन्हें घेर लिया, गाली-गलौज की और चाकू दिखाकर धमकाते हुए एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड और 1200 रुपये नगद लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी रजनीश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- विजय कुमार पाटले (40 वर्ष) – निवासी यदुनंदन नगर, तिफरा, थाना सिरगिट्टी
- जुबेर खान (36 वर्ष) – निवासी तालापारा, थाना सिविल लाइन
बरामद सामग्री मे
घटना में प्रयुक्त ऑटो
एक बटनदार चाकू
200 रुपये नगद
आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस बार उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 जोड़ते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
सिरगिट्टी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम जनता ने पुलिस टीम की इस सफलता की सराहना की है।