गुंडे बदमाशों की लगी क्लास!SSP ने क्यों कहा? -गुंडागर्दी छोड़ना पड़ेगा चाहे तुम कोई भी हो अन्यथा कड़ी कार्रवाई का सामना करो..

“बदमाशों की शामत! बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह के आदेश पर जिलेभर में चला गुंडों पर डंडा अभियान“
बिलासपुर, पुलिस ने गुंडा तत्वों, निगरानी बदमाशों और वारंटियों पर शिकंजा कसते हुए दो दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाया।बिलासपुर जिले भर में अपराधियों की अब खैर नहीं! एसएसपी रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में जिलेभर की पुलिस ने 10 और 11 मई को ऐसा जोरदार अभियान चलाया कि गुंडे–बदमाशों के होश उड़ गए। शहर से लेकर गांवों तक दो दिन तक ताबड़तोड़ चेकिंग हुई, जिससे असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया।

क्या था यह ‘ऑपरेशन‘?
एसएसपी रजनेश सिंह ने सख्त आदेश दिए —
“अब जिले में असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा!” इसी आदेश के तहत एएसपी (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल, एएसपी (ग्रामीण) अनुज कुमार, सीएसपी निमितेश सिंह, अक्षय प्रमोद साबद्रा, सिद्धार्थ बघेल व एसडीओपी नुपूर उपाध्याय के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ ‘गुंडा चेकिंग‘ अभियान चलाया गया।
दो दिन का आंकड़ा चौंकाने वाला:
174 कुख्यात गुंडों की चेकिंग
32 निगरानी बदमाशों पर नज़र
50 से अधिक संदेहियों को थाने बुलाकर पूछताछ
29 स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी
कौन-कौन आए निशाने पर?
सरकंडा और सिविल लाइन के कुख्यात गुंडे अकबर खान और तैयब हुसैन को थाने बुलाकर सख्त पूछताछ की गई।
चकरभाठा का प्रशांत ठाकुर, बेलगहना का नौशाद खान और तखतपुर का कैलाश बघेल भी पुलिस के रडार पर रहे।
कई अन्य सक्रिय बदमाशों की बस्तियों में रातभर पुलिस की दबिश से लोगों में खलबली मच गई।
एसएसपी रजनेश सिंह की दो टूक चेतावनी:
“अब हर थाना प्रभारी को हर सप्ताह अपने क्षेत्र के निगरानी बदमाशों की रिपोर्ट देनी होगी। किसी भी कीमत पर अपराधियों को खुला नहीं घूमने दिया जाएगा। पुलिस हर गली, हर मोड़ पर मुस्तैद है।”
अभियान का उद्देश्य क्या था?
यह चेकिंग अभियान सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि अपराधियों के मन में कानून का डर पैदा करने की रणनीति है।
असामाजिक तत्वों पर नज़र
वारंटी और संदिग्धों की धरपकड़
बाहर से आए बंजारा-डेरा वालों की जाँच
और साथ ही संभावित अपराध की रोकथाम
थानों को मिली सख्त हिदायत:
अब प्रत्येक थाना प्रभारी को हफ्ते में एक बार गुंडा निगरानी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। जो नहीं करेगा, उस पर खुद एसएसपी की सीधी नजर रहेगी।
बिलासपुर पुलिस अब अपराधियों के प्रति नरमी नहीं बरतेगी। एसएसपी रजनेश सिंह ने जो मोर्चा खोला है, वह साफ संकेत है कि या तो अपराध छोड़ दो या जेल जाने की तैयारी कर लो!