ChhattisgarhINDIAबिलासपुर

163 निजी अस्पताल प्रबंधनों को पत्र लिखकर डाक्टरों के पंजीयन और डिग्री और दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश

सबसे ज्यादा लापरवाही अपोलो में कांग्रेस ने अपोलो बिलासपुर के खिलाफ एफआईआर की मांग की

अपोलो अस्पताल बिलासपुर में अस्पताल प्रबंधन द्वारा नियुक्त फर्जी चिकित्सक द्वारा  गलत इलाज कर आधा दर्जन से अधिक मरीजों की जान लेने का मामला उजागर होने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के 163 निजी अस्पतालों में नियुक्त डाक्टरों चिकित्सा स्टाफ़ के पंजीयन और डिग्री प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।इलाज में लापरवाही और मरीजों की मौत की सबसे अधिक शिकायत अपोलो अस्पताल बिलासपुर में आती रही है।यहाँ अपोलो प्रबंधन ने एक फर्जी कार्डियोलॉजी की नियुक्ति की जिसके द्वारा करीब सात मरीजों की जानें ली जा चुकी है। अपोलो बिलासपुर में आए दिन इलाज में लापरवाही और फर्जी बिलिंग की शिकायत सर्वाधिक आती रही है। उधर कांग्रेस पार्टी ने जिला कलेक्टर से अपोलो अस्पताल में फर्जी डा की नियुक्ति और मरीजों की मौत के प्रकरणों में जिला प्रशासन से एफआईआर दर्ज करने और दोषी प्रबंधन को कठोर सजा देने कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button