ChhattisgarhINDIAरायपुर
छत्तीसगढ़ में हुए आईएएस अफसरों के तबादले जिला पंचायत सीईओ निगम कमिश्नर कलेक्टर बदले गए पीएससी को भी मिली नई सचिव


रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी के तबादले के बाद खाली हुए दोनों जिलों में नए कलेक्टरों को पोस्टेड किया गया है। गृह एवं जेल विभाग के विशेष सचिव अभिजीत सिंह को दुर्ग कलेक्टर तो वही निगम कमिश्नर रायपुर अबिनाश मिश्रा को धमतरी का कलेक्टर बनाया गया है। रायपुर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप को रायपुर नगर निगम कमिश्नर बनाया गया है। चिप्स के सीईओ कुमार विश्वास रंजन को रायपुर जिले का मुख्य कार्यपालिका अधिकारी बनाया गया है। वही रैना जमील को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ साथ लोक सेवा आयोग के सचिव का भी दायित्व दिया गया है।

