छत्तीसगढ़

जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का 4 और जिला पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव 5 मार्च को

रायपुर । प्रदेश में जनपद सदस्य 4 मार्च को अपना अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनेंगे वहीं पांच मार्च को जिला पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। पंचायत विभाग ने सभी कलेक्टरों को इस आशय के पत्र जारी कर दिए हैं। चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों में हलचल शुरू हो गई है। प्रदेश के 149 जनपद और 33 जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव इन तारीखों में होंगे।

 

गुरुवार को सभी जनपद और जिला पंचायत सदस्यों को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव की विधिवत सूचना दे दी जाएगी। डायरेक्टर पंचायत प्रियंका ऋषि महोबिया ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी जिलों में नवनिर्वाचित जनपद सदस्य अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। चार तारीख को चुनाव होगा और उसी दिन चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

 

सात तारीख को सभी जनपदों में प्रथम सम्मिलन होगा। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को चुनाव की सूचना गुरूवार को दे दी जाएगी। जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव पांच मार्च को होंगे और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। दस मार्च को नवनिर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचायत सदस्यों की पहली बैठक होगी।

 

Related Articles

Back to top button