छत्तीसगढ़

बिलासपुर में सनकी युवक गिरफ्तार

बिलासपुर ।   जिले की पुलिस ने युवती पर चाकू से हमला करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक एकतरफा प्यार के चक्कर में युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था।

मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। एकतरफा प्यार के चक्कर में युवती पर चाकू से हमला  दरअसल, आरोपी युवक का नाम सनद कश्यप है। वह ग्राम चौरा सरकंडा का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि, एकतरफा प्यार के चक्कर में सनद ने एक युवती को शादी के लिए दबाव बना रहा था। उसके मना करने पर सनत ने बंगालीपारा में युवती पर चाकू से हमला कर दिया।

  • इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने न्यायालय में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद पुलिस रिमांड लेकर गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button