
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर शुक्रवार को फेरबदल किए गए हैं। राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 34 चिकित्सा अधिकारियों और सिविल सर्जनों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक जाँजगीर सीएमएचओ को हटा दिया गया है। वहीं राजनांदगांव के सीएमएचओ डॉ मनोज बर्मन को जाँजगीर के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा की जिम्मेदारी गई है। राज्य के अन्य जिलों के भी चिकित्सा अधिकारी बदले गए हैं।

इन अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट


