
जांजगीर चांपा।जिला मुख्यालय जांजगीर के शारदा मंगलम में, बसपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ रोहित डहरिया को जिताने,कार्यकर्त्ताओ में जोश भरने व रणनीति तैयार करने के लिए, बहुजन समाज पार्टी लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 03 जांजगीर चाम्पा के तत्वावधान में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन रखा गया, जिसमे *मुख्य अतिथि के रूप में मान. एन. पी. अहिरवार* (केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर बसपा ), मान. मनीष आनंद (केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर बसपा), विशिष्ट अतिथि के रूप में – *मान श्याम टंडन

(प्रदेश अध्यक्ष बसपा छग), *मान दूजराम बौद्ध * (पूर्व विधायक पामगढ़) *मान इंदु बंजारे * (पूर्व विधायक पामगढ़) *मान राधेश्याम सूर्यवंशी * (जोन प्रभारी बसपा), *मान संतोष यादव * (जोन प्रभारी बसपा), कार्यक्रम की अध्यक्षता *उदल किरण* (पूर्व प्रदेश महासचिव बसपा), उपस्थित थे।
*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नर्मदा प्रसाद अहिरवार* ने बहन कु मायावती के उपलब्धियो को बताते हुए किन किन मुद्दों को लेके मैदान में जाना है, अनेको चुनावी रणनीति पर अपनी बात रखी। *वही केंद्रीय कोऑर्डिनेटर मनीष आनंद* ने एक वोट – एक नोट पर जोर देते हुए अपनी बात रखी और युवाओं में जोश भरा, *प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन* ने बताया की अन्य राजनितिक दलों द्वारा अवैध रूप चंदा इलेक्ट्रीरल बांड को बताते हुए कहा की बसपा ही एकमात्र ईमानदार पार्टी है, *साथ ही पूर्व विधायक दूजराम बौद्ध* ने बताया की हमारा लोकसभा का प्रत्याशी डॉ रोहित डहरिया को सर्वसहमति से प्रत्याशी बनाये गए है जिनके समर्थन में सभी कार्यकर्त्ताओ में एकजुटता है, *पूर्व विधायक इंदु बंजारे* ने कहा की हमारा लोकसभा प्रत्याशी लम्बे समय से निष्ठावान कार्यकर्ता रहे है, जिन्होंने जनपद, जिला पंचायत, विधायक आदि चुनाव को जिताने में अहम भूमिका निभाए है जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है।
कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र जांजगीर के वरिष्ठ पदाधिकारियों में संतोष देवांगन आर बंजारे लालसाय खुटे, डी डी बर्तमसी, मनहरण मनहर, मुकेश रात्रे, जीवराज प्रकाशित रात्रे, संजय धारिया, रामकुमार चंद्र, भागवत जायसवाल, नारायण साहू, लक्ष्मी प्रसाद महेश, लखन लाल साहू, ईश्वरी साहू, महेश कश्यप, शत्रुहन नेताम, भोगी पाटले, मोहन सिंह, रामकुमार किरन, रवि रविंद्र, अरुण महिलागे, रामकुमार कुर्रे, फेकूराम बर्मन, जशपाल दर्वेश, दयाराम खुराना समस्त जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधानसभा अध्यक्ष गण, सेक्टर व पोलिंग के पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता गण उपस्थित होकर जीत के लिए हुंकार भरी।
