
Durg News:–
दुर्ग। दुर्ग जिले के गनियारी गांव में घर घुसकर दादी–पोती की हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4 से 5 बजे घर में घुसकर सो रही दादी व पोती की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। आज सुबह रिश्तेदारों के घर पहुंचने पर हत्या की जानकारी हुई। घटना की जानकारी लगते ही एसपी जितेंद्र शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।

पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में 62 वर्षीय राजबती साहू अपनी 17 वर्षीय पोती सविता साहू के साथ रहती हैं। सविता 11वीं कक्षा की छात्रा है। राजबती के परिवार के गांव में चार घर है। राजबती के चारों बेटे अलग-अलग मकान में रहते हैं और गांव में भी खेती का काम करते हैं। राजबती अपनी पोती सविता के साथ घर में अकेले रहती थी। पास ही उनके बेटों का घर है।
आज सुबह राजबती के परिवार के सदस्य घर पहुंचे तब उन्हें राजबती व सविता की लाश मिली। दोनों के सर में धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया था। पोती सविता की लाश कमरे में नीचे फर्श पर पड़ी मिली वही दादी का शव बरामदे में मिला।आशंका जताई जा रही है कि सुबह 4 से 5 के बीच की यह वारदात है। जानकारी के अनुसार हत्यारों ने मृतिकाओं का पैर और गला बांध दिया था। जिसके चलते दोनों घर से बाहर नहीं भाग पाई।
घटना की जानकारी लगते ही जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला एडिशनल एसपी, सीएसपी व क्राइम की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस इस पूरे मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है।जांच के लिए पुलिस ने डाग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर बुला लिया है और जांच कर रही है।