कोरबा छत्तीसगढ़

स्कूल वैन खंभे से टकराई, 6 बच्चे चोटिल


कोरबा। एक तरफ जहां जिले का परिवहन अमला कुम्हारी डिस्टलरी में हुए भीषण बस हादसे के बाद वाहनों की जांच-पड़ताल में लगा है और चालानी कार्रवाई की जा रही है तो दूसरी तरफ एक नाबालिग के द्वारा चलाया जा रहा स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गया। स्कूली बच्चों के परिवहन में लगी वैन में चालक की लापरवाही के कारण हुए हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित रही। 
जानकारी के अनुसार यह मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। दीपका में संचालित सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल में शनिवार को छुट्टी होने के बाद स्कूल वैन क्रमांक-सीजी 10 एस 6426 का चालक कुछ छोटे व अन्य किशोरवय विद्यार्थियों को घर छोडऩे जा रहा था। इसी दौरान उसका ध्यान स्टेयरिंग से हट गया और सडक़ के किनारे बिजली खम्भे से वैन जा टकराई। हादसे के बाद हडक़ंप मच गया। चालक व 6 विद्यार्थियों को चोटें आई हैं। हादसे की जानकारी होते ही यहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। दुर्घटनाकारित वाहन को जप्त करने के साथ बच्चों व चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। प्रारंभिक उपचार बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। हादसे के बारे में बताया गया कि चालक का मोबाइल पीछे बैठे बच्चों के द्वारा लेकर चलाया जा रहा था और बच्चों से मोबाइल वापस लेने के लिए चालक बार-बार पीछे की ओर मुड़ रहा था और इसी दौरान असावधानी व लापरवाही के कारण हादसा हो गया। इस मामले में अहम यह है कि स्कूल वैन का चालक साढ़े 17 साल का नाबालिग है। वाहन का मालिक ग्राम तिवरता निवासी श्याम अग्रवाल है। प्रकरण में चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है वहीं मालिक के विरुद्ध भी विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *