कोरबा छत्तीसगढ़

CGPSC : सुमित डीएसपी, गरिमा सहकारी निरीक्षक व दीप्ति का नायब तहसीलदार के लिए हुआ चयन


कोरबा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग-2022 की परीक्षा के परिणाम बुधवार देर रात जारी किए गए। परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही उन अभ्यर्थियों और उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जिन्होंने सफलता हासिल कर कोई न कोई पद प्राप्त किया है। सफल परीक्षार्थियों में कोरबा जिले के ही युवा व युवती शामिल हैं जिनकी मेहनत रंग लाई। 
जिले के पश्चिमांचल एचटीपीएस कालोनी निवासी लखनलाल चंद्रा के पुत्र सुमित चंद्रा दूसरी बार भी पीएससी की परीक्षा में सफल हुए हैं। इस बार उन्होंने डीएसपी पद पर चयन होने में सफलता पाई है। इससे पहले वर्ष 2021 में भी सुमित ने पीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की थी लेकिन जेल अधीक्षक के लिए चयन होने पर उन्होंने और अधिक मेहनत करने की ठानी और अंतत: डीएसपी के पद पर चयन हुए हैं। इसी कड़ी में बालकोनगर निवासी उत्तम शर्मा की पुत्री गरिमा शर्मा ने सफलता अर्जित कर 108वां स्थान प्राप्त किया है। गरिमा का चयन सहकारी निरीक्षक के लिए हुआ है। इसी तरह ग्राम सलिहाभाठा विकासखंड करतला के निवासी स्व. गजानंद जायसवाल-श्रीमती शांति देवी जायसवाल की पुत्री दीप्ति जायसवाल का चयन नायब तहसीलदार के लिए हुआ है। दीप्ति का चयन पीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होने उपरांत नायब तहसीलदार के लिए होने पर परिजनों सहित शुभचिंतकों व ग्रामवासियों ने बधाई दी है। अन्य सफल परीक्षार्थियों को भी सफलता पर बधाईयों का सिलसिला चल पड़ा है। सभी सफल परीक्षार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय खुद की मेहनत के साथ-साथ माता-पिता एवं गुरूजनों के मार्गदर्शन को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *