ChhattisgarhINDIAगरियाबंदछत्तीसगढ़बड़ी ख़बर

Gariyaband News: स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही से परेशान ग्रामीणों का हंगामा, बीईओ ऑफिस में जमकर विरोध प्रदर्शन

Gariyaband News: गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के सरकड़ा गांव में शासकीय स्कूल की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। शिक्षक न तो समय पर स्कूल आते हैं और न ही कक्षाओं में पढ़ाई कराते हैं। मोबाइल में व्यस्त रहना, देर से आना और बच्चों को ही पढ़ाने भेज देना जैसे आरोपों से नाराज ग्रामीणों का सब्र आखिर टूट गया। उन्होंने मंगलवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर दोनों शिक्षकों को तत्काल हटाने और योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि एक सप्ताह में समाधान नहीं हुआ, तो वे अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर देंगे।

Gariyaband News: गरियाबंद। फिंगेश्वर विकासखंड के सरकड़ा गांव में संचालित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। विद्यालय में नियुक्त शिक्षक जयप्रकाश सिन्हा और लता सोनी की गैरजिम्मेदाराना कार्यशैली से तंग आकर मंगलवार को बड़ी संख्या में अभिभावक और ग्रामीण बीईओ कार्यालय पहुंच गए और प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों शिक्षक नियमित समय पर स्कूल नहीं पहुंचते, और जब आते भी हैं तो पढ़ाने की बजाय मोबाइल में व्यस्त रहते हैं या स्कूल में सोते रहते हैं। यही नहीं, कई बार तो वरिष्ठ छात्रों से छोटे बच्चों को पढ़वाया जाता है जिससे शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है।

ग्राम उपसरपंच शेखर कुमार निषाद ने बताया –

शिक्षकों की मनमानी अब बर्दाश्त के बाहर हो चुकी है। वे लेट आते हैं, पढ़ाई की जिम्मेदारी खुद उठाने की बजाय मोबाइल में लगे रहते हैं या फिर बच्चों को खुद ही पढ़ाने भेज देते हैं। हम इनकी तत्काल बदली या निलंबन चाहते हैं।

अभिभावक डिगेश्वर कुमार तारक ने कहा

हमारे बच्चों की पढ़ाई बिल्कुल ठप हो चुकी है। स्कूल का वातावरण शिक्षा के लिए बिल्कुल भी अनुकूल नहीं है। इसका कारण शिक्षकों की लापरवाही है।

ग्रामीण अशोक कुमार सेन ने चेताया

बीईओ साहब ने एक सप्ताह की समय सीमा मांगी है। यदि तय समय में कार्रवाई नहीं हुई तो हम बच्चे स्कूल नहीं भेजेंगे, उन्हें घर पर ही रखेंगे।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी ने बताया कि

ग्रामीणों की शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button