CG News: बीईओ के नाम पर शिक्षकों से वसूली का ऑडियो वायरल, संकुल समन्वयक को नोटिस जारी

न्यायधानी संवाददाता सुरेंद्र मिश्रा 09 जुलाई 2025
जिले में शिक्षा विभाग का चेहरा उस समय बेनकाब हो गया, जब बीईओ के नाम पर शिक्षकों से जबरन वसूली करने का ऑडियो वायरल हो गया। वायरल ऑडियो में संकुल समन्वयक न सिर्फ पैसों की मांग करता सुना गया, बल्कि प्रशासनिक कार्रवाई की धमकी देते हुए यह भी कहता है कि ‘हम ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।’ मामले की शिकायत होने पर संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है, जिससे पूरे तंत्र में हड़कंप मच गया है।
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड में शिक्षा विभाग से जुड़ा एक चौंकाने वाला भ्रष्टाचार प्रकरण सामने आया है। यहां संकुल समन्वयक चंद्रिका प्रसाद यादव द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के नाम पर शिक्षकों से जबरन वसूली की जा रही थी। इस पूरे मामले का ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। शिकायत के बाद संबंधित संकुल समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
ऑडियो में क्या है?https://youtu.be/7DFX-lovcgU?si=2N9mk_g5LXYBh7Ox
वायरल ऑडियो में चंद्रिका प्रसाद यादव एक प्रधान पाठक से बात करते हुए साफ कहता है कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो बीईओ साहब नाराज हो जाएंगे और प्रशासनिक कार्रवाई या निरीक्षण झेलना पड़ सकता है।
वसूली की दरें:
• प्राथमिक स्कूल से ₹2000
• माध्यमिक स्कूल से ₹3000
• जहां बालवाड़ी है, वहां से भी ₹3000
वह धमकी भरे लहजे में कहता है:जल में रहकर मगरमच्छ से बैर करना ठीक नहीं। पैसा दीजिए और टेंशन से मुक्ति पाइए।”
ऑडियो में वह यह भी स्वीकार करता है:
हम ही तो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।”
अन्य स्कूलों और शिक्षकों से भी वसूली
ऑडियो में यह स्पष्ट है कि वसूली सिर्फ एक स्कूल तक सीमित नहीं थी। अन्य स्कूलों का नाम लेकर बताया जा रहा है कि किसने पैसा दिया और किससे लेना बाकी है। एक महिला शिक्षिका और एक अन्य शिक्षिका से भी पैसे मांगने की बात सामने आई है।
शिकायत और नोटिस जारी
इस प्रकरण को लेकर शासकीय प्राथमिक शाला करमीपारा कुमडेवा के प्रधान पाठक पूनम कुमार भगत ने जबरन वसूली और जातिसूचक गाली-गलौज की लिखित शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की है।
शिकायत के आधार पर बीईओ ने संकुल समन्वयक चंद्रिका प्रसाद यादव को नोटिस जारी किया है और तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
उल्लेखनीय है कि संकुल समन्वयक इन्हीं बीईओ के नाम पर वसूली कर रहा था, जिनकी ओर से अब उसे नोटिस जारी किया गया है।
क्या कहता है यह प्रकरण?
यह मामला बताता है कि शिक्षा विभाग में स्थानीय स्तर पर किस तरह से ‘पैसे लेकर शांति’ खरीदने का तंत्र काम कर रहा है। यदि एक संकुल समन्वयक इतने खुलेआम धमकी देकर पैसा मांग रहा है, तो यह भ्रष्टाचार की जड़ों के गहरे होने का संकेत है।
जनदबाव और कार्रवाई की मांग
वायरल ऑडियो के बाद शिक्षक संगठनों और अभिभावकों में नाराजगी है। निष्पक्ष जांच, FIR दर्ज करने, और वसूली नेटवर्क की पूरी परतें खोलने की मांग की जा रही है।