Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़जांजगीरबड़ी ख़बर

शराब दुकान में लूट: बदमाशों ने गनमैन को गोली मारी, देखिए वीडियो

बाइक सवार दो बदमाश खोखरा के देशी विदेशी शराब दुकान में पहुंचे थे। ठीक इसी वक्त शराब दुकान पर कलेक्शन टीम भी पहुंची थी।

जांजगीर -चांपा। कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखरा गांव में आज शाम दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस बीच बदमाशों को रोकने की कोशिश करने पर गनमैन को गोली मार दी गई।

बाइक सवार दो बदमाश खोखरा के देशी विदेशी शराब दुकान में पहुंचे थे। ठीक इसी वक्त शराब दुकान पर कलेक्शन टीम भी पहुंची थी। अंदेशा है कि बदमाशों ने रेकी करने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि कलेक्शन टीम के साथ यह लूट की वारदात हुई है। गनमैन को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। उसके बाद नगदी रकम लेकर बाइक से फरार हो गए।

देखिए वीडियो

गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर पूछताछ कर रहें हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल गनमैन का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए सभी थाना चौकियों को अलर्ट किया गया है।

नाकेबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही हैं। इस बीच बदमाशों ने कितनी रकम लूट ली है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

Related Articles

Back to top button