Chhattisgarhछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरसुकमा
टिकट बंटवारे पर विवाद शुरू: पार्षद समेत 19 लोगों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी

इस्तीफा देने वालों में संगठन पदाधिकारी, वर्तमान पार्षद और पूर्व जिला अध्यक्ष समेत कई प्रमुख नेता शामिल हैं.
सुकमा।सुकमा जिले से भी भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के 19 नेताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है.
इस्तीफा देने वालों में संगठन पदाधिकारी, वर्तमान पार्षद और पूर्व जिला अध्यक्ष समेत कई प्रमुख नेता शामिल हैं.
इन नेताओं ने टिकट वितरण में पारदर्शिता की कमी और पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

इस्तीफा देने वालों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, पार्षद चंद्रिका गुप्ता, पार्षद शिल्पा मंडावी, दीपक नेताम, पार्षद अनिल मंडावी, लच्छू पोडियाम, ऋषभ गुप्ता, गौरव सिंह राठौड़, लक्ष्मी शर्मा, राजेश दास, मनीष सिंह, नुप्पो पोडिया, काजल देवनाथ, ललित गांधी, साहिल सिंह, अपर्णा देव ने इस्तीफा दिया है.