आबकारी विभाग की टीम ने 35 लीटर अवैध शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार…

आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए एक कार्रवाई की है
बिलासपुर में अवैध शराब का कारोबारी करने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार बता दे
कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम सलका नवागांव में छापेमारी, 35 लीटर महुआ शराब बरामद
बिलासपुर, 21 जनवरी 2025: आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए एक कार्रवाई की है।

ग्राम सलका नवागांव, थाना कोटा में छापेमारी के दौरान विजय जायसवाल के घर से 35 लीटर महुआ शराब बरामद हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जिला कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा प्र. सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी के घर से प्लास्टिक के जरिकेन और बोरियों में छोटे छोटे पाउच मे बिक्री हेतु भरी हुई महुआ शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि विभाग अवैध शराब के व्यापार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और ऐसे लोगों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।