
रायपुर। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश के स्कूल कॉलेज में छुट्टी रहेगी। विभागीय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसकी घोषणा की है। 22 जनवरी को राम मंदिर की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा है।

इस दिन मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से राज्य में सार्वजनिक अवकाश देने की मांग की थी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री से अवकाश की मांग की थी। पर अब तक इस दिशा में कोई आदेश जारी नहीं हो पाया है। दूसरी तरफ उच्च शिक्षा विभाग व स्कूल शिक्षा विभाग के विभाग के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने विभाग में 22 जनवरी को अवकाश की घोषणा कर दी है। यह अवकाश केवल उनके विभागों के लिए ही लागू होगी।