Chhattisgarhछत्तीसगढ़जांजगीरबड़ी ख़बर

CG News: ऑर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ नाचने वाला एएआई सस्पेंड, देखिए वीडियो

छत्तीसगढ़ में लड़कियों के साथ डांस करना एएसआई को पड़ा भारी

जाँजगीर-चाँपा। जिले में सोमवार को एक एएसआई को आर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ नाचना भारी पड़ गया। उसे एसपी ने निलंबित कर दिया है।

पूरा मामला बिर्रा थाना इलाक़े के सोनदहा गाँव का है। जहां ऑर्केस्ट्रा में मंच पर लड़कियाँ नाच रही थी, उस समय वर्दी में मौजूद एएआई फुलेश्वर सिंह सिदार भी लड़कियों के साथ ठुमके लगाने लगा।

https://youtu.be/CEy9YzgBRX8?si=F7SofcxnTN-njmad

जिले के एसपी विवेक शुक्ला ने आदेश जारी कर कहा है कि एक डांस आर्केस्ट्रा जैसे कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक फुलेश्वर सिंह सिदार का लड़कियों के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है।

आदेश

आदेश में यह भी कहा गया है कि फुलेश्वर सिंह सिदार द्वारा अपने कर्तव्य स्थल से बाहर जाकर सार्वजनिक स्थल में वर्दी की हालत में लड़कियों के साथ डांस कर अनुशासनहीनता एवं अशिष्ट आचरण प्रदर्शित करने के फलस्वरूप एएसआई सिदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र जाँजगीर-चाँपा संबद्ध किया जाता है।

Related Articles

Back to top button