ChhattisgarhINDIAबिलासपुर

बोदरी-चकरभांठा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 250 लीटर महुआ शराब और 1790 किलो लाहन जब्त, चार गिरफ्तार

बिलासपुर जिले के बोदरी-चकरभांठा क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर और जिला आबकारी विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम ने एक साथ छह स्थानों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान 250 लीटर महुआ शराब और 1790 किलो महुआ लाहन जब्त की गई। बरामद लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

चार आरोपी गिरफ्तार, छह प्रकरण दर्ज

अभियान के दौरान चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जिन पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। सभी प्रकरण अजमानतीय हैं।

गिरफ्तार आरोपी और जब्त सामग्री:

1. जागेंद्र वर्मा, पिता लवकुमार – 25 लीटर महुआ शराब


2. राजेश वर्मा, पिता झुनाऊ – 35 लीटर महुआ शराब


3. रवि वर्मा, पिता राजकुमार – 40 लीटर महुआ शराब


4. संतु वर्मा, पिता दर्शन प्रसाद – 15 लीटर शराब + 45 किलो महुआ लाहन



अन्य जब्ती विवरण:

नउआ तालाब (वर्मा मोहल्ला):
75 लीटर महुआ शराब और 1525 किलो लाहन

पास के नाले से:
60 लीटर महुआ शराब और 220 किलो लाहन


टीम का नेतृत्व और सहयोगी स्टाफ:

इस छापामार कार्रवाई का नेतृत्व सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ने किया। उनके साथ बिल्हा क्षेत्र प्रभारी छबि पटेल, आबकारी उप निरीक्षक भूपेंद्र जामडे, और ऐश्वर्या मिंज भी शामिल रहीं।

सहयोगी टीम में शामिल अधिकारी:

मुख्य आरक्षक: अनिल पांडे, जयशंकर कमलेश, कल्याण कहरा, वीरभद्र जायसवाल आरक्षक: श्रीकांत राठौर, प्रभुवन बघेल ड्राइवर: संदीप खलखो, जितेंद्र शर्मा


लगातार की जा रही है निगरानी

बोदरी का वर्मा मोहल्ला लंबे समय से आबकारी विभाग की निगरानी में है। इस वर्ष अब तक यहां दर्जनभर से अधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें कई गैर-जमानती धाराएं भी शामिल हैं।

प्रशासन की सख्त चेतावनी

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब का निर्माण व विक्रय करने वालों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे क्षेत्रों की लगातार गुप्त निगरानी की जा रही है और भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button