छत्तीसगढ़ सिख समाज द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी
रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ सिख समाज द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर के शहीद भगत सिंह चौक पर सुबह 11:00 बजे आयोजित होगा, जिसमें देशभक्त नागरिक एवं गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गत 30 वर्षों से समाज द्वारा गौरव पथ स्थित भगत सिंह चौक पर इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन सुबह से देर शाम तक सिख समाज सहित अन्य सभी देशभक्त नागरिक शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण करते हैं। शाम के समय मोमबत्तियां जलाकर शहीदों के बलिदान को नमन किया जाता है।
इस श्रद्धांजलि सभा में राजधानी की महापौर मीनल चौबे, रायपुर नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर, विधायक पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहकर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे।
छत्तीसगढ़ सिख समाज ने समस्त नागरिकों से इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करने एवं उनके बलिदान को नमन करने की अपील की है।