
कोरबा। पूर्व विधायक ननकी राम कंवर ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को खत लिखा है।
खत में ननकी राम कंवर ने डीजीपी अशोक जुनेजा,जेल डीजी संजय पिल्ले, सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव डीडी सिंह, राज भवन में पदस्थ आईएएस अमृत खलको, आदिम जाति कल्याण विभाग के एके अनंत, लघु वनोपज संघ के राकेश चतुर्वेदी, वन औषधि पादप बोर्ड के जेएस राव, राज्य नवाचार आयोग के विवेक ढांड, धनंजय देवांगन, एसएस बजाज, डीएम अवस्थी, संजय शुक्ला को कांगेसी मानसिकता का बता और चुनाव में कांग्रेस को सहयोग करने के चलते हटाने की मांग की है। देखें खत,