Chhattisgarhछत्तीसगढ़बिलासपुर
एनएसएस कैंप में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को दी गई कानूनी जानकारी

बिलासपुर। एलसीआईटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस के द्वारा रतनपुर क्षेत्र में एनएसएस कैंप और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लॉ के छात्रों ने घर–घर जाकर सर्वे किया और ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं।

शिविर में लोगों को कानूनी सहायता का भरोसा दिलाया गया और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने ज़्यादातर ज़मीन संबंधी विवादों में कानूनी सहायता की माँग की। इसके अलावा, आपसी विवादों को सुलझाने के लिए भी पहल की गई।
इस दौरान छात्रों ने ग्रामीणों को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम के संबंध में अर्जुन सिंह चौहान ने बताया कि इस तरह के शिविर समाज में कानूनी जागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं।