ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़बिलासपुर

रतनपुर वार्ड नं. 13 में निर्दलीय सनत तंबोली का दमदार जनसंपर्क – टेलीफोन छाप को मिल रहा जबरदस्त समर्थन!

रतनपुर: वार्ड नं. 13 में चुनावी माहौल गर्म हो चुका है, और इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी सनत तंबोली ने अपने टेलीफोन छाप चुनाव चिन्ह के साथ जबरदस्त जनसंपर्क शुरू कर दिया है। मोहल्ले के घरघर दस्तक देकर वे जनता से मिल रहे हैं, उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और अपने विजन को साझा कर रहे हैं।

जनता का खुला समर्थनटेलीफोन छाप की गूंज!

सनत तंबोली का कहना है कि वे वार्ड में बुनियादी सुविधाओं की मजबूती, साफसफाई, जल निकासी, बिजली और सड़क सुधार को प्राथमिकता देंगे। मोहल्ले के लोग भी उनके समर्थन में खुलकर सामने रहे हैं और बदलाव की उम्मीद जता रहे हैं।

अबकी बार वार्ड का विकास, सनत तंबोली के साथ!” – यह नारा लगाते हुए समर्थक मोहल्ले में घूमघूमकर प्रचार कर रहे हैं। जनता का कहना है कि वे इस बार किसी दबाव या पार्टी लाइन से नहीं, बल्कि विकास और ईमानदारी को देखकर वोट करेंगे।

हर घर में बजेगा टेलीफोन!

वार्ड में हर गली और नुक्कड़ पर चर्चा का माहौल गर्म है। समर्थक कहते हैं कि टेलीफोन छाप अब हर घर में बजने वाला है, क्योंकि जनता को चाहिए ऐसा प्रतिनिधि जो उनकी आवाज़ सुने, उनकी तकलीफें समझे और उनके साथ हमेशा खड़ा रहे।

टेलीफोन की घंटी बजेगी, वार्ड में खुशहाली आएगी!”


सनत तंबोली के बढ़ते जनाधार ने विरोधियों की चिंता बढ़ा दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता अपने मताधिकार से वार्ड में कौन सा संदेश देती है!

Related Articles

Back to top button