छत्तीसगढ़

Raipur Crime News: बोरे में भरकर ऐसी चीज ले जा रहे थे दो लोग, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

रायपुर:  से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खमतराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 56 किलो से ज्यादा चांदी जब्त की है। बताया जा रहा है कि आरोपी स्कूटी में भरकर चांदी ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वो ज्यादा दूर नहीं जा सके। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी चालक को दबोचा। जिसमें पुलिस को 56 किलो चांदी मिली।

 

घटना रायपुर के मेटल पार्क इलाके की है। पुलिस वहां वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को रोका गया। दोनों के हाव-भाव कुछ गड़बड़ से लगे, तो पुलिस ने जब बोरे की तलाशी ली, तो आंखें फटी की फटी रह गईं। बोरे चांदी से भरे हुए थे।

 

रायपुर में पकड़ी गई चांदी कितनी थी?

“रायपुर चांदी जब्ती” मामले में पुलिस ने 56 किलो 300 ग्राम चांदी जब्त की है।

“रायपुर चांदी जब्ती” किस जगह हुई?

यह घटना खमतराई थाना क्षेत्र के मेटल पार्क इलाके में हुई।

क्या “रायपुर चांदी जब्ती” मामले में आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं?

दोनों आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button