
बिलासपुर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर नजर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा असामाजिक तत्वों और समाज में शांति भंग करने वाले लोगों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही किए जाने निर्देशित किया गया है।

इसी परिप्रेक्ष्य में शनिवार शाम को थाना प्रभारी कोटा को सूचना मिली की ग्राम रानीसागर रोड में एक अज्ञात व्यक्ति तलवार लहराकर लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर ग्राम रानीसागर रोड में सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराते आरोपी अश्वनी कुमार बंजारे के कब्जे से धारदार तलवार जप्त किया गया और उसे थाना लाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह प्रधान आरक्षक रविंद्र मिश्रा और आरक्षक रवि राजपूत ,विश्वजीत खूँटे एवं सुनील पटेल शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाज में असमाजिक तत्व एवं शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर अपराध पर रोक लगाना है।