अपराधछत्तीसगढ़देशनारायणपुर

Naxalite Surrender: 5 लाख के इनामी नक्सली दंपति ने SP के सामने किया सरेंडर

नारायणपुर। पुलिस के प्रयास और शासन की नीतियों से प्रभावित होकर प्रतिबंधित माओवादी संगठन कुतुल एरिया कमेटी अन्तर्गत सप्लाई टीम कमाण्डर के पद पर 13 वर्ष से कार्यरत नक्सली सोनवा उर्फ डोसेल सलाम और कोडलियार जनताना सरकार स्कूल विभाग सदस्या के पद पर 09 वर्ष से कार्यरत महिला नक्सली आरती सलाम निवासी ग्राम ऐनमेटा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एएसपी रॉबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत 25-25 हजार रूपये के प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया हैं।

पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि नक्सलियों द्वारा क्षेत्र के युवक युवतियों को शासन-प्रशासन के विरूद्ध भड़का कर, जल- जंगल-जमीन के नाम से भोले-भाले आदिवासियों को बहकाकर एवं संगठन में नहीं जुड़ने पर गांव से भगाने की धमकी देकर जबरन संगठन में शामिल कर अपनी खोखली विचारधारा के साथ इनका शोषण किया जाता रहा है। नारायणपुर पुलिस द्वारा माओवादी की खोखली विचारधारा से ग्रामीणों को मुक्त कराने तथा क्षेत्र में विकास कराने के उद्देश्य से ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान के अन्तर्गत क्षेत्र में सघन नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है।

अबूझमाड़ में नए कैंप खुलने से विकास कार्यों में तेजी

नारायणपुर पुलिस ने यह भी दावा किया है कि उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति/नियत नेल्लानार का भी क्षेत्र में वृहत रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। माड़ क्षेत्र में नवीन कैम्प स्थापित होने से विकास कार्यों में तेजी आई है। वर्ष 2024 से सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के गढ़ क्षेत्रों में आक्रामक रणनीति के तहत् नक्सल विरोधी अभियान संचालित कर माओवादी संगठन को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है, जिससे माओवादियों में भय का माहौल बना हुआ है।

साल 2024 में पुलिस ने 34 नक्सलियों को मार गिराया

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में अब तक 34 बड़े एवं मध्यम कैडरों के माओवादियों को सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ में मार गिराया गया है। जिसमें एसजेडसाी, कम्पनी नम्बर 01, कम्पनी नम्बर 06, कम्पनी नम्बर 05 तथा डीवीसीएम/एसीएम रेंक तथा एरिया कमेटी स्तर के नक्सली शामिल है। नक्सलियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही से नक्सलियों में भय व्याप्त है तथा बड़ी संख्या में नक्सली संगठन छोड़कर भाग रहे है। जिला नारायणपुर में वर्ष 2024 में अब तक कुल 07 माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा चुका है।

पति ने 13 और पत्नि ने 9 साल तक नक्सलियों के लिए काम किया

आज कुतुल एरिया सप्लाई टीम कमाण्डर सोनवा उर्फ डोसेल सलाम एवं उसकी पत्नि आरती सलाम कोडलियार जनताना सरकार स्कूल विभाग सदस्या का आत्मसमर्पण इसी का परिणाम है। आत्मसमर्पित नक्सली सोनवा उर्फ डोसेल सलाम नक्सलियो के बहकावे में आकर नक्सली संगठन से जुड़कर 13 वर्षो से एवं उसकी पत्नि आरती सलाम 09 वर्षो से कार्यरत रहते हुए थाना नारायणपुर, कुकड़ाझोर, सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

पुलिस को और भी नक्सलियों के सरेंडर करने की सूचना

अंदरूनी क्षेत्र में पुलिस कैम्प खुलने एवं लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ी है और नक्सलियों के खोखले विचारधारा व क्रूर नीति से बाहर निकलकर समाज के मुख्य धारा जुड़ने के लिए प्रेरित हो रहें है। आने वाले समय में और भी नक्सलियों के संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण करने की गोपनीय आसूचना है।

SP बोले: आत्मसमर्पित नक्सलियों को सुविधा मुहैया करायेगी पुलिस।

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार (भा.पु.से.) ने नक्सल संगठन से जुड़े ग्राम स्तर/पंचायत स्तर/एरिया स्तर के लोकल कैडरों से अपील की है कि वे भय मुक्त होकर आत्मसमर्पण कर शासन की पुर्नवास योजना का लाभ लेवें। और समाज की मुख्य धारा में जुड़कर नये जीवन की शुरुआत करें। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की ‘‘नक्सल उन्मूलन नीति’’ के तहत सभी प्रकार की सुविधाये प्रदाय की जायेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button