
📍 बिलासपुर | 17 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने आगामी परीक्षाओं को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जो 20 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे। इन नए नियमों का उद्देश्य परीक्षा में पारदर्शिता और सुरक्षा को बढ़ाना है।
⸻
🔴 मुख्य बदलाव क्या हैं?
🕑 परीक्षा से दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य
परीक्षार्थियों को अब परीक्षा केंद्र पर कम से कम दो घंटे पहले पहुंचना होगा। प्रवेश से पहले सभी उम्मीदवारों की हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच और फ्रिसकिंग (मैनुअल तलाशी) की जाएगी।
🔐 मुख्य द्वार बंद होने का समय
• परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
🔸 उदाहरण: यदि परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होनी है, तो *9:45 बजे तक प्रवेश लेना अनिवार्य होगा।
⸻
🚓 सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम
• प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक पुरुष व एक महिला पुलिस कर्मी अनिवार्य होंगे।
• ये अधिकारी परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले केंद्र में रिपोर्ट करेंगे।
• परीक्षा के दौरान ये कर्मी केंद्र परिसर के भीतर और बाहर निगरानी करेंगे।
⸻
👕 ड्रेस कोड व अन्य दिशानिर्देश
• हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े पहनना अनिवार्य।
• केवल चप्पल पहनकर आ सकते हैं; जूते, बेल्ट, टोपी आदि प्रतिबंधित।
• कान में कोई आभूषण नहीं पहना जा सकता।
⸻
📵 क्या-क्या प्रतिबंधित है परीक्षा केंद्र में?
❌ मोबाइल फोन
❌ इलेक्ट्रॉनिक घड़ी
❌ पर्स
❌ पाउच
❌ स्कार्फ
❌ बेल्ट
❌ किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण
⸻
⛔ परीक्षा के दौरान बाहर जाना कब मना है?
• परीक्षा शुरू होने के पहले आधे घंटे और
• परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधे घंटे में
👉 किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
⸻
📢 प्रशासन ने क्या कहा?
बिलासपुर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने इन नियमों के कड़ाई से पालन को लेकर सभी केंद्र प्रभारियों, प्राचार्यों व पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
⸻
📌 सुझाव:
सभी परीक्षार्थी समय से पहले केंद्र पर पहुंचे और दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें, अन्यथा परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जा सकता है।